होटल संचालक को पकड़ा, सिलिंडर, चूल्हा, वर्तन आदि जब्त
झांसी । 8 मई को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार झांसी मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेल सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट तथा रनिंग रूम के मध्य अवैध रूप से संचालित होटल को चिन्हित कर बंद करवाया गया। यह होटल RPF थाने के ठीक बगल में चल रहा था।
यह होटल बिना किसी वैध अनुमति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए रेल परिसर में संचालित हो रहा था, जिससे रेल कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। जांच में यह भी पाया गया कि होटल संचालक द्वारा रेलवे की भूमि का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। यहीं से यह संचालक रात्रि कालीन गाड़ियों में अवैध खाद्य सामग्री भी पहुंचाता था।
कार्रवाई के दौरान होटल संचालक को पकड़कर रेल सुरक्षा बल द्वारा झांसी RPF पोस्ट में उचित कानूनी धाराओं के अंतर्गत बंद किया गया है तथा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के साथ विस्तृत जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। रेल प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई गई है और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाइयों को लगातार अंजाम दिया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए वाणिज्य विभाग की टीम को सराहा है।