Oplus_131072

झांसी-मानिकपुर रूट पर रखा मिला सीमेंटेड पोल तु, किशोर हिरासत में 

झांसी । पिछले कुछ दिनों से लगातार रेलवे ट्रैक पर कभी पत्थर तो कभी सिलेंडर रखने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर सामने आया। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही पैसेंटर ट्रेन महोबा स्टेशन से आगे बढ़ी तभी थाना कबरई के सुकौरा गांव के पास पोल 1292/21 और 1293/3 के बीच रेल पटरी पर बड़ा सीमेंटेड खंभा रखा देख कर लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया और झांसी रेल कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय थाना कबरई पुलिस मौके पर पहुंची और खंभा को पटरी से अलग कराया। इस दौरान पास में जानवर चरा रहे किशोर को हिरासत में लेकर पूछतांछ की। 16 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह रेल पटरी किनारे जानवर चरा रहा था। उसने खेल-खेल में पटरी पर पास में पड़े सीमेंटेड खंभे को रख दिया था। रेल पथ निरीक्षक राजेश कुमार की तहरीर पर कबरई पुलिस ने रेलवे एक्ट व ट्रैक पर पत्थर रखकर संकट पैदा करने की बीएनएस धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि रेल पटरी पर खंभा रखने की शरारत किशोर ने की थी। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।