झांसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्चों से भरी स्कूल वैन बेकाबू होकर नहर में गिर गई। इस घटनाक्रम से वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दुर्घटना ग्रस्त वैन के शीशे तोड़कर भयभीत बच्चों को बाहर निकाला। घटना में पांच बच्चे घायल हो गए हैं।

मध्य प्रदेश के ओरछा के ग्राम घटवाहा के बच्चे बड़ागांव स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में पढ़ने आते हैं। हमेशा की तरह गुरुवार सुबह को भी बच्चे वैन में सवार होकर बड़ागांव स्कूल आ रहे थे। इसी दौरान तकरीबन पौने आठ बजे दुनारा गांव के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही स्कूली बस से बचने के चक्कर में वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे नहर में जा गिरी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण नहर में उतर गए और उन्होंने शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में पांच बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर ओरछा से बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को अपने साथ ले गए।