Oplus_16908288

झांसी। मंगलवार को जिले के बरुआसागर के घुघुवा गांव में खेत के अंदर बने कमरे में एक महिला की लाश फंदे पर लटकी मिली है। वो घर से काम की बताकर निकली थी। घर नहीं लौटी तो परिजन तलाश में जुट गए। दोपहर में ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो उनको कमरे के अंदर शव लटका मिला। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बरुआसागर के घुघुवा गांव निवासी भवानी देवी (45) पत्नी हरिशंकर रायकवार मंगलवार को जरूरी काम से खेतों की तरफ गई थी। मगर लौटकर नहीं आई। देर हो जाने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। मगर उसका कोई पता नहीं चला। दोपहर बाद ग्रामीण रामकुमार नायक के खेत में बने कमरे में गए तो वहां भवानी का शव फंदे पर लटका हुआ था।

इस घटनाक्रम ने सभी को हतप्रभ कर दिया है। बरूआसागर पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले भवानी देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई थी। तब से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उनके 4 बच्चे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।