झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र में महिला और युवकों द्वारा जमीन कारोबारी के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गोला कुआ व हाल द्वारिका पुरी निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ राजू बरसैंया ने नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसे किसी जमीन के मामले में बुधवार को शिवाजी नगर स्थित सीपी पैलेस बुलाया गया था। जहां पर पहले से मौजूद स्वेता पारासर और उसके साथ आई दो तीन महिलाओं व युवकों ने अकारण ही उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमे उसे गंभीर चोट आई है। उसने बताया कि सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने जमीन कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
राजू बरसैया ने बताया-संजीव तिवारी ने स्वेता पारासर को एक प्लाट बेचा था। किसी ने मिसगाइड किया कि प्लाट सही नहीं है। बुधवार को दोनों पक्षों की मीटिंग थी। वहां से तय हुआ कि लेखपाल निपटाएगा। फिर लेखपाल के पास गए और बात की। लेखपाल नहीं मिले तो बाहर आ गए। फिर स्वेता ने फोन कर 4-5 लड़कों को बुला लिया।
स्वेता और दो लड़कों ने पहले लात-घूसों से मारे फिर महिला ने जूते और युवकों ने बेल्ट से बुरी तरह पीटा। मैंने जब देखा कि अकेले हैं, बच नहीं पाएंगे। इसलिए भागना पड़ा। फिर युवक बाइक से पीछे आए और मारपीट कर बाइक पर बैठा लिया। फिर कल्लन शाह मैदान पर ले जाकर मारपीट की। फिर वीडियो बनवाई की, हमने कोई मारपीट नहीं की।
मुझे गलत प्लाट बेचा, इसलिए मारा
विवाद का कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है। वीडियो में महिला कह रही है कि 52 लाख रुपए ले लिए और प्लाट की रजिस्ट्री कर दी। मुझे गलत प्लाट बेचा, इसलिए मारा। स्वेता पारासर ने बताया-हमने मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-4 के सामने एक प्लाट लिया था, जिसमें राजू बरसैया और संजीव तिवारी एग्रीमेंट पर हैं। जबकि महिला समेत 3 लोगों ने रजिस्ट्री की है। प्लाट खरीदे हुए 7 माह हो गए। अब हम उस पर काम लगवाने गए तो पहले से ही काम चल रहा था। हमने राजू और संजीव को फोन लगाया तो 15 दिन से टाल रहे थे।
बुधवार को राजू बरसैया ने बुलाया कि लेखपाल से जांच करवा देते हैं। शिवाजी नगर के सीपी पैलेस के पास पहुंचे तो लेखपाल आया तो बोला कि नपाई नहीं हो पाएगी, क्योंकि इनका कोई प्लाट नहीं था और उन्होंने गलत बेच दिया। बाहर निकलते ही मारपीट हो गई। मैंने अकेले मारा है। युवक कौन है, मुझे पता नहीं। केस दर्ज कर लिया है।










