झांसी। शहर कोतवाली का चार्ज संभालते ही नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक ने एक सप्ताह पूर्व पंचवटी कालोनी में हुई लाखों की चोरी करने वाले शातिर चोरों को मुठभेड में दबोच कर चोरी के 16 लाख रुपए कीमत के जेवरात व 65 हजार रुपए और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए हैं।

गौरतलब है कि 25 नवंबर को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी में पांडे कॉलोनी में रहने वाले शिवम की बारात मध्यप्रदेश के जिला दतिया गई थी। घर पर ताला पड़ा था। सूना घर देख चोरों ने धाबा बोलकर उसके घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेचना शुरू कर दी थी। इसमें तीन बदमाश प्रकाश में आए थे।

गत दिवस थाना शहर कोतवाली का चार्ज संभालते हुए प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर और उनकी टीम ने देर रात अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान नगरिया कुआं मार्ग पर हुई मुठभेड में तीन संदिग्धों को दबोच लिया। पुलिस टीम के उनके कब्जे से बरामद बैग से सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद कर लिए।

पुलिस ने पकड़े गए संदिग्धों से गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से बरामद जेवरात और नकदी शिवम के घर से चोरी किए थे। पुलिस टीम ने तीनों संदिग्धों के कब्जे से बरामद सोने व चांदी के जेवरातों की कीमत 16 लाख रुपए और 65 सौ रुपए सहित तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम दतिया गेट बाहर निवासी बबलू उर्फ संतोष, सीपरी बाजार के मसीहा गंज निवासी अभिषेक अहिरवार, नरसिंह राव टोरिया निवासी नासिर खान बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।