Oplus_16908288

महिला ने आरोपी पड़ोसी पर लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की गुहार 

झांसी। पिछले दिनों मऊरानीपुर क्षेत्र में एक होटल में पत्नी को पड़ौसी के साथ देख कर की गई मारपीट प्रकरण में नया मोड़ आ गया। होटल में पकड़ी विवाहिता ने अपने ही पड़ोसी पर ब्लैकमेल, जबरन संबंध बनाने और चार लाख रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले करीब डेढ़ साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। महिला का कहना है कि आरोपी उसके कुछ पुराने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे यह कहकर डराया कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह तस्वीरें उसके पति और ससुराल वालों को दिखाकर बदनाम कर देगा। इस डर से महिला दबाव में आकर उसकी बातें मानती रही।

आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने महिला से लगभग चार लाख रुपये की रकम ब्लैकमेल कर वसूल ली। इतना ही नहीं, 13 अक्टूबर को आरोपी ने महिला को होटल जयन्ती पैलेस बुलाया और वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि जब वह होटल से बाहर निकली तो उसके ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए और मामला खुल गया। इसके बाद पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन अब पीड़िता ने खुलकर अपनी बात सामने रखी है।

महिला ने कहा — “पड़ौसी उसे धमकाता था, कहता था कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो मेरे फोटो वायरल कर देगा। डेढ़ साल से मेरा शोषण कर रहा है, पैसे भी लेता रहा। अब उसने हिम्मत करके पुलिस से शिकायत की है।” पीड़िता ने झांसी में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।