झांसी। जिले के थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम बंगरा में बुधवार रात चोरों ने विद्युत विभाग के लाइनमैन के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। यह चोरी तीन लाख से अधिक की बताई जा रही है।
उल्दन के बंगरा धबा निवासी जागेश्वर अहिरवार के घर में चोर देर रात दीवार फांदकर घर में घुसे और नगद रुपये व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो सामान बिखरा मिला, जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जागेश्वर के मुताबिक, मंगलसूत्र, बेंदी, चूड़ियां, पायल, 50 हजार रुपए नकद तथा दस्टोंन के लिया सामान भी चोरी हुआ।
पुलिस के अनुसार जागेश्वर अहिरवार अपने परिवार के साथ तेजपुरा गांव में रहता है। बंगरा गांव में बना मकान अधिकतर बंद रहता है। सामान वाले कमरे के सामने की खूंटी पर चाभी टंगी हुई थी। संभवतः उसी चाभी से ताला खोलकर घटना हुई होगी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।