Oplus_131072

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को दिवाली एवं छठ त्यौहार के दृष्टिगत अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है

– गाड़ी संख्या 09411अहमदाबाद- ग्वालियर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 19.10.24, 26.10.24 तथा 02.11.2024 कुल 3 फेर हेतु संचालित की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 09412 ग्वालियर- अहमदाबाद 20.10.24, 27.10.24 तथा 03.11.2024 कुल 3 फेरे हेतु संचालित की जाएगी I
– गाड़ी संख्या 09411 अहमदाबाद  से समय 20:25 बजे चलकर, गेरतपुर, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन मक्सी, गुना, शिवपुरी होते हुए ग्वालियर समय 13:00 बजे दोपहर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09412 ग्वालियर से 16:30 बजे प्रस्थान कर शिवपुरी, गुना, मक्सी, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद, गैरतपुर होते हुए समय 09:05 पहुंचे अहमदाबाद पहुंचेगी I

2. उधना- कानपुर उधना विशेष गाड़ी का संचालन :*
गाड़ी संख्या 09069 उधना – कानपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 21.10.24, 28.10.24,  04.11.24 तथा 11.11.24 कुल 4 फेरे हेतु संचालित की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 09070 कानपुर-उधना दिनांक 22.10.2024, 29.10.24, 05.11.24 तथा 11.12.24 तक कुल 4 फेर हेतु संचालित की जाएगी I
– गाड़ी संख्या 09069 उदना से समय 05:30 बजे चलकर, सूरत भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर समय 01:00- 01:10, सोनी स्टेशन पर समय 02:00- 02:02, भिंड स्टेशन पर समय 2:30- 02:32 बजे, इटावा स्टेशन पर 3:38- 3:40 होते हुए कानपुर सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी I वापसी में कानपुर से 9:30 बजे प्रस्थान कर 12:38 -12:40 बजे इटावा, 13:35- 13:37 बजे भिंड, 14:10 – 14:12 सोनी, 15:50- 16:00 बजे ग्वालियर ठहराव लेते हुए शिवपुरी, गुना, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, बड़ौदा, भरूच, सूरत होते हुए समय 10:00 बजे उधना पहुंचेगी I