CPD टीम झाँसी द्वारा घर से लापता मानसिक रोगी महिला व 3 वर्षीय बालिका को सुपुर्द किया

ग्वालियर/झांसी। 31 मार्च को रात्रि लगभग 01.00 बजे आरपीएफ CPD टीम उ.नि रविन्द्र सिंह राजावत व स.उ.नि नरोत्तम मीणा हमराह स्टाफ द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर एक संदिग्ध महिला को लगभग 3 वर्षीय बालिका को ले जाते हुए देखा। संदेह होने पर टीम ने महिला आरक्षक की सहायता से संदिग्ध महिला से पूछताछ की गई जिसमें पाया गया कि उक्त महिला मानसिक रोगी है जो कि ग्राम भुजपुरा, महोबा स्थित अपने घर से अपनी तीन वर्षीय भतीजी को लेकर घर पर बिना बताए ग्वालियर चली आयी है। महिला असामान्य व्यवहार कर रही थी जो कि अपने परिजनों के संपर्क मोबाइल नम्बर बताने में असमर्थ थी।

हालत देख कर उप निरीक्षक द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन महोकंठ से सम्पर्क करते हुए मामले से अवगत कराया गया जहां से सूचना मिली कि ग्राम भुजपुरा निवासी संतराम बरार की मानसिक रोगी 23 वर्षीय बहन आसना उसकी 03 वर्षीय बेटी राधिका के साथ 30 मार्च को 13.00 बजे से लापता हैं जिसकी खोजबीन लगातार जारी है। इसके बाद परिजनों को सूचना देते हुए उक्त महिला व बालिका को रे.सु.ब पोस्ट पर लाकर खाना खिलाया गया। मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए उक्त बालिका को चाइल्ड हेल्प लाइन ग्वालियर को तथा महिला को महोबा से आये उसके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया। परिजनों ने रेल सुरक्षा बल के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि रे.सु.ब ने दो जिंदगियों को गलत हाथों में जाने से बचा लिया।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली रे.सु.ब टीम में उ.नि रविन्द्र सिंह राजावत, स.उ.नि नरोत्तम मीणा, प्र.आ. राजवीर सिंह, प्र. आ. दीपेंद्र भदौरिया, आ. शकील खान,  आ. राजकुमार तोमर, म.आ. खुशबू शामिल रहे।