झांसी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर , स्टेशन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल कन्हैया लाल मीना को उनकी तत्परता, कार्य के प्रति समर्पण तथा साहसिक कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा ‘एम्प्लॉई ऑफ़ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री मीना को ₹2000/- की नकद राशि और एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि, 03 सितंबर 2025 को ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 के झांसी छोर पर खड़ी 12138 पंजाब मेल के एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन से उतरने का जोखिम भरा प्रयास किया। इस दौरान महिला यात्री असंतुलित होकर गिरने लगी। उसी समय एक अन्य यात्री ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असंतुलित होकर प्लेटफ़ॉर्म गैप में गिरने लगा।
इस संकटपूर्ण स्थिति में अपनी ड्यूटी पर तैनात कन्हैया लाल मीना ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर दोनों यात्रियों को पकड़ा और प्लेटफ़ॉर्म गैप में गिरने तथा ट्रेन की चपेट में आने से पहले ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर खींच लिया। उनकी बहादुरी और सूझबूझ ने न केवल दोनों यात्रियों की जान बचाई, बल्कि यह भी साबित किया कि रेलवे में कर्मचारी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाते हैं। इस अद्वितीय कार्य के लिए कन्हैया लाल मीना को ‘एम्प्लॉई ऑफ़ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नंदीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।