30 घंटे से लापता थे, पानी में चप्पल उतराने पर सुराग़ लगा
झांसी। दीपावली के दिन सकरार थाना क्षेत्र के मगरपुर गांव से लापता हुए दो दोस्तों की लाशें तालाब में मिलने से कोहराम मचा है। दोनों नहाने की जाने की कह कर घरों से निकले थे फिर लौटकर नहीं आए। करीब 30 घंटे बाद जब उनकी तलाश शुरू हुई तो तालाब में दोनों की चप्पलें उतारते दिखाई देने पर संदेह पर गोताखोरों ने दो घंटे की तलाश के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए।
मृतकों की पहचान मगरपुर गांव निवासी राहुल श्रीवास (25) पुत्र श्यामलाल श्रीवास और पड़ोस के गांव संतपुरा निवासी दीपू उर्फ दीपचंद (24) पुत्र रामेश्वर परिहार के रूप में हुई है। राहुल और दीपू अच्छे दोस्त थे और सोमवार को दीपावली के दिन दोनों घरों से नहाने के लिए गए थे, लेकिन शाम तक दोनों लौटकर घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की, मगर कोई पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह भी पुनः तलाश की गई, किंतु जब दोनों नहीं मिले तब राहुल के पिता श्यामलाल ने सकरार पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी पप्पू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस, परिजन और ग्रामीणों ने दोनों की तलाश शुरू की। इस दौरान राहुल के घर से लगभग 400 मीटर दूर स्थित तालाब के पास पहुंचे तो राहुल और दीपू की चप्पल उतराते हुए दिखी। इस पर 5 गोताखोर बुलाकर तालाब में उतारे गए। तालाब में करीब 15 फीट पानी था। दो घंटे की तलाश के बाद शाम को पहले दीपू का शव बरामद हुआ। उसके 15 मिनट बाद उसी जगह राहुल का शव बरामद हो गया।
राहुल और दीपू के शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। दोनों किन परिस्थितियों का शिकार हुए इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।