घटना के पूर्व मैसेज और वीडियो सोशल मीडिया पर किए वायरल, पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया

झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर रोड स्थित फ्रेंड कालोनी के पास बालाजी बिल्डिंग में कमरे में निषाद पार्टी के नेता की पत्नी का शव फंदे पर झूलता मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पता चला है कि घटना के पूर्व मृतिका ने दो तीन दिन से कई मेसेज ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इससे पुलिस को घटना का सही कारण का पता लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

दरअसल, निषाद पार्टी के झांसी के नेता की पत्नी नीलू रायकवार का अपने पति से कई दिनों से विवाद चल रहा है। नीलू रायकवार उस समय चर्चाओं में आई थी जब कुछ माह पूर्व सर्किट हाउस में निषाद पार्टी के बड़े नेता के आगमन पर होर्डिंग से नीलू की फोटो गायब कर दी गई थी। उस समय इसको लेकर नीलू ने मीडिया के सामने हंगामा काटा था। बताया जा रहा है कि नीलू का उसके पति से विवाद न्यायालय तक पहुंच गया है। इसलिए वह अपनी मां के साथ ध्यानचंद स्टेडियम के सामने रहती थी। लेकिन परिवार विवाद बढ़ने पर वह ग्वालियर रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के पास बालाजी बिल्डिंग में बेसमेंट में रह रही थी। वह गत रोज बच्चे के जन्म दिवस पर उससे मिलने गई थी, किंतु मुलाकात नहीं होने पर वह अपने घर आ गई।

आज सुबह उसके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर आस पास के लोगों ने उसे काफी आवाज दी। जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो नीलू का शव फांसी के फंदे पर लटका था। सूचना पर नीलू की मां और पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। पुलिस ओर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस ने मृतिका का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सूत्रों का कहना है कि नीलू ने आत्महत्या करने से पूर्व कई मेसेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। पुलिस उन्हीं मैसेजों की जानकारी कर रही है। पुलिस को मोबाइल से इसकी आत्महत्या करने के कारण की सही जानकारी मिल पायेगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पहले शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच पड़ताल करेगी पुलिस तब घटना का कारण स्पष्ट होगा।