Oplus_16908288

आबकारी टीम ने अवैध विदेशी मदिरा के साथ सेल्समैन सहित तीन को किया गिरफ्तार, दुकान सील 

झांसी। जिले के थाना पूंछ क्षेत्र में सोमवार की मध्य रात्रि आवकारी विभाग की टीम द्वारा अंग्रेजी शराब व वियर की कंपोजिट दुकान पर छापा मारकर पिछले वर्ष के स्टाक की अन्य दुकान की 165 अंग्रेजी शराब की बोतलों को जप्त कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाना पूंछ में मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी प्रवर्तन दल के प्रभारी एवं आबकारी इंस्पेक्टर अशोक राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने कस्बा पूंछ में स्थित अंग्रेजी व वियर की कंपोजिट शराब की दुकान पर छापा मारा गया जिसमें ठेके में रखे हुए सभी माल को स्कैन कर चेक किया गया।

चैकिंग में अंग्रेजी शराब की करीब 165 बोतलों को पिछले वर्ष की पाया गया जो कि मेडिकल कॉलेज झांसी के अंग्रेजी शराब की दुकान से लाकर पूंछ की उक्त कम्पोजिट दुकान पर अवैध रूप से बेची जा रही थी। इस कार्यवाही में उक्त शराब की बोतलों के साथ सेल्समैन सहित तीन लोगों को भी हिरासत में लेकर दुकान को सीज कर दिया गया है। इस मामले में विधिक कार्यवाही जा रही है।

इस दुकान पर कार्रवाई पर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कस्बा पूंछ समेत क्षेत्र में सुबह से ही शराब की बिक्री ओवर रेट में होने लगती है। नियमों को ताक पर रखकर ठेका बंद होने बाद शौकीनों से ज्यादा कीमत वसूल कर शराब उपलब्ध कराई जाती है। आबकारी विभाग को इस पर कार्रवाई की जाना चाहिए।