Oplus_16908288

प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान

ललितपुर। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक प्रेमी युगल ने ट्रैन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में अधूरी प्रेम कहानी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

यह सनसनीखेज घटना ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलगन रेलवे क्रॉसिंग के पास देलवारा झांसी रेलवे ट्रैक की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। दोनों की पहचान उनके पास मिले आईकार्ड से की गई।

युवती की पहचान 17 वर्षीय शिवानी निवासी बांदा जिला के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमई ग्राम निवासी के रूप में हुई, वहीं युवक की पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बंकडोरा ग्राम निवासी 18 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है। दोनों एक दूसरे के परिचित थे और प्रेम प्रसंग की वजह से दोनों के द्वारा ट्रैन के आगे कूदकर जान दे दी।

पुलिस ने दोनों की पहचान होने के बाद उनके माता-पिता को जानकारी दे दी है‌। दोनों ने किन परिस्थितियों के चलते ललितपुर में मौत को गले लगाया। उनका ललितपुर या देलवारा से क्या संबंध था की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।