झांसी। जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में युवक ने एरच पुल से सैकड़ों फीट नीचे उफनती बेतवा नदी में छलांग लगा दी। बताया गया कि पिता की डाट से नाराज होकर युवक ने यह कदम उठाया है। युवक की तलाश के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर लगाए हैं।

एरच थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी 21 वर्षीय अनिकेत बाल्मिकी को उसके पिता बृजबिहारी ने किसी बात को लेकर डांट-फटकार दिया। डांट फटकार से वह क्षुब्ध होकर शुक्रवार करीब सुबह 10 बजे वह बिना बताए घर से भाग गया। इसके बाद करीब 11 बजे वह पूंछ थाना क्षेत्र में एरच-पुल से बेतवा नदी में कूद गया। अधिक पानी होने से वह नदी में डूबकर लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। नदी में लापता युवक की तलाश के लिए नौकाओं के साथ स्थानीय गोताखोर और पुलिस बल को तैनात किया गया है।