– डायरी उगलेगी गोरखधंधे का राज, जांच पड़ताल जारी

झांसी। सीपरी बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़क पर व्यवसायिक काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे को सीपरी बाजार पुलिस ने उस वक्त छापा मार कर पकड़ा जब एक ग्राहक से सौदेबाजी की जा रही थी।
झांसी महानगर के थाना सीपरी बाजार अंतर्गत नंदनपुरा के पास मेन रोड पर स्थित एक व्यवसायिक काम्प्लेक्स के प्रथम तल पर साइन वेलनेस यूनिसेक्स एंड स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा है। सूचना थी कि इस सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है। पुख्ता सूचना पर गुरुवार दोपहर अपर नगर मजिस्ट्रेट गोपेश तिवारी, सीओ यातायात स्नेहा तिवारी, महिला थाना प्रभारी किरण रावत ने पुलिस के साथ जब अचानक स्पा सेंटर पर छापा मारा तो अफरातफरी मच गई।
टीम ने सेंटर में जांच पड़ताल व पूछताछ की तब स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के काले धंधे का पता चला। पुलिस ने मौके से 3 युवतियों सहित संचालक और ग्राहक को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामान के अलावा एक डायरी को भी बरामद कर लिया है। इस डायरी में देह व्यापार के किरदारों व राजदारों के नाम, पते, मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। इस गोरखधंधे की जांच पड़ताल जारी है।