Oplus_16908288

किशोरी के चाचा के कमरे में जाकर की खुदकुशी की कोशिश कर रही आरोपी युवती पुलिस के पहुँचने पर भागी

राष्ट्र भक्त संगठन ने किया हंगामा, आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

झांसी। परिवार में बरकत और अमीर बनने का लालच देकर एक किशोरी को गुमराह कर पड़ोस की युवती ने नमाज पढ़ने व रोजा रखने की सलाह दी। झांसे में आई किशोरी ने कुछ रोजे रखे और नमाज भी पढ़ी। किशोरी ने पिता ने जब इसका विरोध किया, तो बहलाने वाली युवती ने किशोरी के चाचा के कमरे में घुसकर फाँसी लगाने की कोशिश की सूचना पर पुलिस पहुँची तो युवती वहाँ से रफूचक्कर हो गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भाण्डेरी गेट बाहर निवासी देवकी नन्दन उर्फ कल्लू ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली शहनाज उर्फ सना ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर बताया कि यदि वह रोजा रखे और नमाज पढ़े तो उसके घर में बरकत आएगी और वह अमीर हो जाएगी। इस पर उनकी पुत्री ने 3-4 रोजे रखे और नमाज भी पढ़ी। देवकीनन्दन ने इसका विरोध किया और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इस पर शहनाज उर्फ सना 13 मार्च को उसके घर में भाई के कमरे में घुस गई और कमरा बन्द कर फाँसी लगाने लगी।

देवकी का भाई यह देखकर घबरा गया और उसने डायल 112 को फोन किया। पुलिस आई तो शहनाज वहाँ से भाग निकली। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्र भक्त संगठन के लोग पहुँच गए और धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस मामले की सूचना संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया ने पुलिस अफसरों से फोन पर बात कर कार्रवाई को कहा।

इसके बाद कोतवाली पुलिस ने देवकी नन्दन की तहरीर पर शहनाज उर्फ सना के खिलाफ जबरन रोजा रखने व नमाज पढ़ने एवं धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में आक्रोश है।