झांसी। महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों एवं पैरा मेडीकल कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने हेतु मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में सामान समारोह का आयोजन किया गया I मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशासन डा. महेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में चिकित्सकों एवं पैरा मेडीकल स्टाफ का उत्साहवर्धन किया गया एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में डा. राहुल उपाध्याय, डा. सुनीता तिर्की, डा. सिद्धार्थ केशरवानी, डा. योगेश, डा. अभिनव निरंजन, डा. वेलमुर्गन, डा. लावण्या, डा. गुनानीती एन., डा. रविन्द्र चौधरी, डा. राजेश गुर्जर डा. दर्शन सिंह, डा. आशुतोष जोशी, डा. अनिल एवं सहायक नर्सिंग अधिकरी श्रीमती सुनिता अहमद उपस्थित हुये। अन्त में सुनिता अहमद द्वारा आभार व्यक्त किया गया।