Oplus_16908288

नारायणी टेक्नोलॉजी की मालकिन पति सहित फरार

झांसी। वाहन चालकों से शासन द्वारा निर्धारित की गई धनराशि से तीन गुना धनराशि जबरन वसूलने के आरोप में थाना सीपरी बाजार पुलिस ने नारायणी टेक्नोलॉजी फर्म के मैनेजर समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही फर्म की मालकिन ओर उसका पति अभी फरार चल रहे है।

दरअसल, विगत दिवस थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अम्बावाय में नारायणी टेक्नोलॉजी फर्म द्वारा वाहनों की फिटनेस की जा रही थी। शिकायत पर संभागीय परिवहन कार्यालय के परिवीक्षा निरीक्षक संजय सिंह ने जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि एनएच 44 ग्वालियर झांसी मार्ग पर उक्त फर्म के लोगों द्वारा भारी वाहनों की फिटनेस कराने के नाम पर शासन से निर्धारित धनराशि 18 सौ रुपए से तीन गुना चार हजार रुपए प्रति वाहन व रहे ओर अवैध धनराशि न देने पर जान से मारने धमकी दे रहे। शिकायत के यह आरोप सत्य पाए थे।

इस मामले में निरीक्षक संजय सिंह की तहरीर पर थाना सीपरी बाजार पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित नारायणी टेक्नोलॉजी फर्म की मालकिन नेहा सिंघई और उसके पति कुंज बिहारी अग्रवाल सहित मैनेजर व आठ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आज फर्म के मध्यप्रदेश के मुरैना पोरसा निवासी अवधराज, श्याम सिंह तोमर, जगराम सिंह तोमर, झांसी के थाना सीपरी बाजार अंबाबाई निवासी उमेश राजपूत, अजय वाल्मीक, मयूर बिहार कॉलोनी निवासी अरुण देव शर्मा, जिला जालौन के कुदसेड़ा निवासी अजय प्रताप सिंह, गुरसराय के मतवाना मोहल्ला निवासी मानवेंद्र सिंह बरार को गिरफ्तार कर लिया।