झांसी। ज्ञानस्थली बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस दौरान वर्ष भर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत करते हुए डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा ज्ञानस्थली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में छात्र-छात्राओं की ज्ञानार्जन के अतिरिक्त भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुसार भारतीय संस्कृति और संस्कार के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जाती है। छात्र-छात्राओं में बाल्यकाल से ही यदि अच्छे संस्कारों का बीजारोपण किया जाए तो भविष्य में वे एक आदर्श नागरिक के रूप में परिपक्व होते हैं। विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों को भी हमारी संस्कृति और नैतिक मूल्यों के साथ बच्चों का लालन पोषण करना चाहिए। उन्होंने वार्षिकोत्सव में कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली का भव्य आयोजन भी किया गया।
प्रारम्भ में विद्यालय की निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अर्चना गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एड. रुचि निवेदिता, पंकज गुप्ता, रजनी गुप्ता, मीना नगरिया, अपर्णा श्रीवास्तव, सुल्तान खातून, संतोष नगरिया, राकेश रावत, आलोक गोंडा, राजेश सेठ, प्रदीप नीखरा, नितिन गुप्ता, पंकज गुप्ता, देवराज चतुर्वेदी, नीरज सिंह, संजय राष्ट्रवादी, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, मास्टर मुन्नालाल, राजू सेन, महेंद्र रायकवार, अनुज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।









