झांसी। सिविल लाईन ग्वालियर रोड स्थित श्री कुंज बिहारी जू मंदिर में बुन्देलखण्ड धर्माचार्य राधामोहन दास महाराज के सानिध्य में “डायमंड म्यूजिक लवर्स ग्रुप ” झाँसी के द्वारा मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें देर रात्रि तक श्रोता सरावोर होकर झमकर झूमे। अक्षय तृतीया से गुरुपूर्णिमा तक चल रहे फूल बंगला महोत्सव के क्रम में मंगलवार को भगवान श्री कुंजबिहारी सरकार के चरणों भव्य एवं दिव्य फूलबंगला सजाया गया, ऊपर से विद्युत की आकर्षक छटा ने मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिये।मंच से गाये गये भजन “फूलों में में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी और साथ सज रही हैं नंद की दुलारी। खूब सराहा गया इस पर सभी श्रोता जमकर झूमे

ग्रुप के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, संरक्षक बैदेही शरण सरावगी, विजय कुमार खरे, निदेशक रामकुमार लोहिया सहित चितरंजन गोस्वामी, किशन सोनी, रविशंकर चटर्जी, उमेश दुआ, राजीव श्रीवास्तव, दामोदर साहू, पी के बिसारिया, सी पी तिवारी, सी पी श्रीवास्तव एवं विकास शर्मा आदि कलाकारों के द्वारा आकर्षक व मनमोहक भजनों का गायन किया गया । कलाकारों द्वारा निम्न भजन गाये गये।

मनोज त्रिवेदी-फूलों में सज रहे हैं श्री बृन्दावन बिहारी, रामकुमार लोहिया- ऐसा प्यार जता दे मइया, दामोदर साहू- साँवरे को दिल में बसा कर देखो, राजीव श्रीवास्तव- साँवली सूरत पर मोहन, किशन सोनी-सुख के सब साथी, रविशंकर चटर्जी-मैली चादर ओढ कर कैसे, उमेश दुआ- मेरी आपकी कृपा से, बैदेही शरण सरावगी- शिव कैलाशों के लासी धौली वालों के राजा आदि भजन गाये। अंत में महंत राधामोहन दास महाराज ने को शुभाशीष दिया।