– तीन अधिवक्ताओं के निधन व पांच कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर दिए निर्देश

झांसी। तीन अधिवक्ता शंकर लाल अग्रवाल, जयदेव झाम्ब, सुधीर कुमार सक्सेना के निधन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रेषित जांच दल द्वारा इस न्यायिक अधिष्ठान में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगणों की जांच कराए जाने पर जण्डेल सिंह, रजनीश राजू, नीरज कुमार यादव, संजय कुमार रायकवार तथा कुटुम्ब न्यायालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी सुनील कुमार शुक्ला की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुपालन में 27 व 28 अप्रैल को सघन सेनीटाइजेशन हेतु झांसी मुख्यालय स्थित न्यायालयों को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार व बुधवार को मुख्यालय स्थित सभी न्यायालय बन्द रहेंगे। जबकि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे व तहसील मकरानीपुर, मोठ, गरौठा स्थित न्यायालय यथावत कियाशील रहेंगे। 27 व 28 अप्रैल को विशेष न्यायालयों में नियत रिमाण्ड/जेल में निरुद्ध बन्दियों से संबंधित प्रकरणों का विधि अनुसार सुनवाई / निस्तारण, संबंधित न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी द्वारा ओ वी0सी0 के माध्यम से संपादित किया जायेगा।

अपर जनपद एवं सत्र न्यायालयों में नियत रिमाण्ड/जेल में निरुद्ध बन्दियों से संबंधित प्रकरणों का विधि अनुसार सुनवाई / निस्तारण, नितेन्द्र कुमार, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा वी०सी० के माध्यम से संपादित किया जायेगा। इसी प्रकार मजिस्ट्रेट न्यायालयों से संबंधित रिमाण्ड/जेल में निरुद्ध बन्दियों से संबंधित प्रकरणों का विधि अनुसार सुनवाई / निस्तारण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अथवा उनके द्वारा नामित न्यायिक अधिकारी द्वारा वी0सी0 के माध्यम से संपादित किया जायेगा।
सम्पूर्ण न्यायालय परिसर को सेनीटाइज कराये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।