झांसी। जिले में ग्वालियर मार्ग पर आर्मी ग्राउंड पर सीपरी बाजार थाना पुलिस ने छापा मारकर मार कर जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51 हजार से अधिक रुपए बरामद हुए है।

सीपरी बाजार थानान्तर्गत अम्बावॉय में आर्मी ग्राउंड के पास जुए का अड्डा पिछले काफी समय से चल रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस बताए गए स्थान पर छापा। पुलिस दल देख कर वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने 6 जुआरियों को पकड़ लिया। पकड़े गये जुआरियों को थाने लाया गया। जहां उनसे पूछतांछ की गई।

पुलिस की मानें तो पकड़े गए जुआरियों के पास से 51 हजार से अधिक रुपए बरामद हुए है। पूछतांछ में उन्होंने अपने नाम छोटू यादव, राघवेन्द्र गुर्जर उर्फ अजय गुर्जर, नरेन्द्र सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव, जयशेर खां, राजेन्द्र यादव उर्फ आशीष, मुकेश उर्फ कल्लू बताए। पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।