झांसी। सामान खरीदने निकले व्यक्ति की  ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसकी मौत की गुत्थी सुसाइड अथवा हादसे में उलझी है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी ठाकुरदास (45) पुत्र अमरजू की छोटी बेटी मोहिनी की तीन महीने बाद शादी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि खरीददारी करने की बात कहकर वह घर से निकले थे। रास्ते में उन्होंने शराब पी। काफी रात तक न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन, उनका पता नहीं चला।

शुक्रवार सुबह उन्नाव गेट बाहर के पास रेल पटरी के किनारे ठाकुर दास का शव पड़ा मिला। ट्रेन की चपेट में आने से शरीर में चोट के काफी निशान थे। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। ठाकुर दास ने सुसाइड किया अथवा दुर्घटना का शिकार हो गए स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।