झांसी। जनपद के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस तरह जड़ें जमाए है। इसका उदाहरण बुधवार को मऊरानीपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखने को मिला। यहां  एंटी करप्शन टीम ने सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह से ₹2000 रिश्वत लेते एआरपी गजेंद्र कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही से भ्रष्टाचारियों में अफरातफरी मची हुई है।

एंटी करप्शन टीम निरीक्षक प्रेम कुमार ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक विद्यालय ग्राम मड़वा के सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह ने 27 जून को एंटी करप्शन कार्यालय झांसी में शिकायत दर्ज कराकर बताया था कि मऊरानीपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत एआरपी गजेंद्र कुमार ने परीक्षा मे लगाई गई डयूटी को काटने के नाम पर ₹5000 की मांग की थी जिसमें ₹2000 देना तय हुआ है। मांगी गई उक्त रिश्वत ₹2000 देना 29 जून को तय हुआ है।

शिकायत मिलने पर प्रेम कुमार निरीक्षक के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई एवं खंड शिक्षा अधिकारी मऊरानीपुर कार्यालय से सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह से ₹2000 रिश्वत लेने के दौरान आरोपी एआरपी गजेंद्र कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आठ सदस्यीय एंटी करप्शन टीम थाना मऊरानीपुर पहुंची एवं रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी को थाना मऊरानीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।