मुरैना। 24 अक्टूबर को 22:30 बजे मुरैना-सांक के मध्य गेट नंबर 449 पर गाड़ी संख्या 02247 से एक मोटरसाइकिल टकरा कर इंजन में फंस गई। लोको पायलट व सहायक ने इंजन में फंसी बाइक को निकाला तब गाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हो पाई। आरपीएफ द्वारा बाइक चालक की तलाश की जा रही है।

बताया गया है कि मुरैना-सांक के मध्य गेट नंबर 449 पर 24 अक्टूबर को तैनात ऑन ड्यूटी गेट मैन राम भरोसी के अनुसार 2:30 बजे गाड़ी संख्या 02247 को पास कराने के लिए उसका गेट पूर्ण रूप से बंद था। इसी दौरान कुछ मिनट में मुरैना हाईवे साइड से आए एक युवक मोटर साइकिल को जबरन बंद गेट के नीचे से निकालने लगा। उसे मना किया परंतु वह नहीं माना और मोटर साइकिल नंबर एमपी 06 एम 0627 को निकाल कर डाउन लाइन पर ले आया। इसी दौरान गाड़ी संख्या 02247 आ गई और युवक हड़बड़ा कर मोटर साइकिल को पटरी पर छोड़ कर हट गया। इसके कारण गाड़ी के इंजन से मोटर साइकिल टकरा कर उसमें फंस गई। यह देख कर ड्राइवर ने किमी नंबर 1262/12-14 के मध्य गाड़ी को खड़ी कर दिया। इसके बाद उसने सहयोगी के साथ फंसी मोटर साइकिल को इंजन से हटाकर डाउन लाइन के किनारे रख दिया। इसके बाद गाड़ी 21 बजे गंतव्य को रवाना हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम किमी नंबर 1262/12-14 के मध्य पड़ी मोटर साइकिल नंबर एमपी 06 एम 0 627 (हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस काले रंग) को मौके से कब्जा में ले लिया। इस मामले में आरपीएफ पोस्ट मुरैना पर अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 153 रेलवे एक्ट पंजीकृत कर चालक की तलाश शुरू कर दी।