झांसी /ललितपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा गुरुवार को रेलवे स्टेशन ललितपुर से 3 शातिर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास विविध ट्रेन से उड़ाए 4 अदद मोबाइल फोन बरामद कर लिए । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम विक्रम सिंह पुत्र जन्डैल सिंह, भरत राजपूत पुत्र दशरथ राजपूत व दीपचन्द्र अहिरवार पुत्र सुरेश अहिरवार निवासी ग्राम पाचौनी थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर बताए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन की चोरी के मुकदमे जीआरपी थाना ललितपुर में दर्ज है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उ0 नि0 राजकुमार, का0 साहब सिंह, का0 प्रभात कुमार थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी शामिल रहे।