झांसी। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे.सु.ब.पोस्ट वीजीएलजे स्टेशन, रे.सु.ब. क्राइम विंग (D&I), झांसी व जीआरपी/झाँसी द्वारा यात्री सामान की चोरी करने वाले 01 शातिर आरोपी को रेडमी कंपनी के 02 चोरित स्मार्ट मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को रे.सु.ब.पोस्ट बीजीएलजे स्टेशन, क्राइम विंग (D&I), झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त रूप से 01शातिर मोबाइल चोर को रेडमी कंपनी के 02 चोरित स्मार्ट मोबाइल, अनुमानित कीमत रूपये 35,000/- (पैतीस हजार रूपये) के साथ वीजीएलजे स्टेशन के पी.एफ. 01/07 दिल्ली एन्ड के पास बने रोलिंग परीक्षण हट के करीब गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने उक्त रेडमी कंपनी के 02 चोरित स्मार्ट मोबाइलों को करीब 05-06 माह पूर्व झांसी स्टेशन पर चलती एवं खड़ी ट्रेन के कोच के अंदर से यात्रियों के चोरी किये थे, ट्रेन कौन-कौन सी थी, ये उसे याद नहीं है l पकडे गये आरोपी का नाम सोनू गुर्जर पुत्र लाखन उर्फ लखवी निवासी – ग्राम सेमरी, थाना तेंदुआ, जिला- शिवपुरी (म.प्र.)।

बरामदगी के आधार पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध प्रत्येक मुकदमें में धारा 317 (2) बी.एन.एस.- 2023 की बढ़ोतरी की गई l गिरफ्तार करने वाली टीम में

रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे
1. आ. नरपाल सिंह
2. आ. दशरथ सिंह
क्राइम विंग (D&I), झांसी
1. स.उ.नि. नवीन कुमार
2. आ. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट
जीआरपी झाँसी
1. उ.नि. अखिलेश राय
2. प्र.आ. आशुतोष तिवारी
3. आ. अमित तिवारी