त्वरित कार्यवाई में मोंठ से पकडा गया, रीलबाजों को मिलेगा सबक

झांसी। रील बना कर लाइक बटोरने के चक्कर में चलती  ट्रेन के कोच में नहाने वाला रीलबाज आखिरकार बच नहीं सका। आरपीएफ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पोस्ट ने तत्परता दिखाते हुए उक्त रीलबाज को दबोच कर विधिक कार्यवाई कर दी ताकि अन्य रीलबाजों को सबक मिले और भविष्य में कोई इस तरह की जुर्रत नहीं कर सके।

दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें गाडी के कोच के गेट के पास अर्धनग्न युवक बाल्टी से पानी निकाल कर नहा रहा है और कोई उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो के सुर्खियां  बनते ही अधिकारियो ने इसे संज्ञान में लेकर तत्काल आरपीएफ को कार्यवाई के निर्देश दिए।

इसके लिए आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट की गठित टीम द्वारा आनन फानन में जांच पडताल कर उक्त रीलबाज की पहचान व नाम पता लगाने की कवायद शुरू कर दी। जानकारी प्राप्त करने पर रीलबाज का मोबाइल नंबर प्राप्त हो गया। उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि संबंधित रीलबाज का नाम प्रमोद, निवासी मोंठ झांसी है।

दूरभाष के माध्यम से पूछताछ में उसने बताया कि वह दीपावली से दो दिन पूर्व खाटू श्याम बाबा धाम जा रहा था, वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी पर रील (वीडियो) बनाने के उद्देश्य से उक्त वीडियो बनाया था। उसने चलती ट्रेन के कोच में नहाया, बाल्टी और मग घर से लेकर गया था।

आरपीएफ टीम ने वीडियो बनाने बाले उक्त युवक प्रमोद श्रीवास (20 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मकान नंबर 104 मातन पुरा मोठ थाना मोठ जिला झांसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट पर धारा 145 रेलवे एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया। इह मामले में जिस तेज गति से आरपीएफ ने कार्यवाही की उस तत्परता की सराहना की जा रही है।