– वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

झांसी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार रेलवे सुरक्षा बल झांसी मंडल के निर्देशन में सहायक सुरक्षा आयुक्त शरीफ मोहम्मद रेलवे सुरक्षा बल झांसी, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक रेलवे सुरक्षा बल वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के आदेशों के अनुपालन में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय बालिका दिवस रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी के साथ मिलकर बालिकाओं को बुलाकर बालिका दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी मंडल द्वारा सभी बच्चियों के साथ केक काटा तथा उन्हें चॉकलेट, मिठाई वितरण की गई। उन्होंने बालिका दिवस के मनाने का उद्देश्य बताते हुए सभी को अपनी बच्चियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहां गया कि वह देश विश्व में सबसे आगे होगा जिसकी बालिकाएं तथा महिलाएं शिक्षित होगी। उन्होंने बताया कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में वह अपने वजूद का पता दे रही है इसीलिए हमें अपनी बच्चियों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य बिलाल उल हक, रेखा करोटिया, श्वेता वर्मा, राखी यादव तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के निरीक्षक सुनीता जाधव रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उप निरीक्षक हरिओम सिकरवार, उप निरीक्षक उमा यादव, सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह यादव व अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे।