झांसी। मऊरानीपुर राजमार्ग पर भगवंतपुरा पर मंगलवार को सुबह आपे व लोडर की भिड़ंत से हुए भीषण हादसा में कलेक्ट्रेट में तैनात महिला कर्मचारी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां महिला कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मंगलवार को सुबह लगभग 10.15 बजे मऊरानीपुर मार्ग पर ऑटो नंबर यूपी 93 DT 0026 में सवार 7-8 सवारी जो बरुआसागर से झांसी आ रही थी। रास्ते में मिलिट्री बैरियर के पास आटो थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत भगवंतपुरा रोड पर लोडिंग गाडी नंबर यूपी 93BT3874 से टकरा गई। इस घटनाक्रम में आटो में सवार 32 वर्षीय रीना पत्नी अशोक निवासी खादीमा, इद्रका नगर थाना बरुआसागर झांसी, 21 वर्षीय आशीष कोरी पुत्र धनीराम निवासी बस स्टैंड के पास कस्बा व थाना बरुआसागर,  15 वर्षीय आलिया खान पुत्र निहाल खान निवासी नई बस्ती कस्वा बरुआसागर, 40 वर्षीय नसरीन बेगम पत्नी निहाल खान निवासी नई बस्ती बरुआसागर थाना बरुआसागर, चालक राकेश रैकवार पुत्र सीताराम निवासी बरूआसागर, 18 वर्षीय हिमांशु नायक पुत्र हरि शंकर नारायण निवासी सनौरा थाना बरुआसागर, अंकित समेलै पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम बीजों जिला निवाड़ी मप्र घायल हो गए। जबकि  गौरव रैकवार बच गया।

सूचना पर पहुंची थाना सदर बाजार पुलिस के घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां क्लेक्ट्रेट में तैनात महिला रीना पत्नी अशोक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

दिव्यांग पति ने लिया था वीआरएस 
रीना की मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोग बदहवास हो गए। थोड़ी देर में वह सभी रोते-बिलखते मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक रोजाना की तरह मंगलवार को भी रीना ड्यूटी जाने के लिए निकली थी। पति अशोक सदर बोर्ड में काम करते हैं। दिव्यांग होने के नाते कुछ समय पहले उन्होंने वीआरएस ले लिया। परिवार में दो लड़के जितेंद्र (17) एवं सुमित (15) हैं। दोनों पढ़ाई करते हैं।