जिनके कंधों पर है जिम्मेदारी वही अक्षम साबित हो रहे हैं 

झांसी । झाँसी रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं तथा आय अर्जन में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्री सुरक्षा के स्तर में बढ़ोतरी के क्रम में निरंतर प्रयासरत है | इसी क्रम में मंडल “निर्भय भारत – सशक्त नारी” अभियान को बल देने के लिए मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, बांदा, ललितपुर, बबीना, उरई, महोबा, चित्रकूट तथा खजुराहो स्टेशन पर अत्याधुनिक (VSS) विडियो सेर्वेलांस सिस्टम संस्थापित किये गए हैं |

उक्त प्रणाली की मदद से सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है | VSS का संस्थापन “निर्भया फण्ड” से किया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य हमारी नारी शक्ति की सुरक्षा है | उक्त सर्वेलान्स प्रणाली के माध्यम से स्टेशन प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग क्षेत्र आदि स्थानों पर महिला यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि इनके साथ कोई अप्रिय वारदात न हो सके और वह कैमरे की उपस्थिति में खुद को सुरक्षित महसूस भी कर सकें | इसी क्रम में ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों के मेरी सहेली RPF स्क्वाड के माध्यम से सुरक्षा स्तर की बेहतरी का निरंतर प्रयास किया जा रहा है |

भले ही रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था तो चौकस की जा रही है किंतु जिन के कंधों पर इसकी जिम्मेदारी है वह धरातल पर कितना सुरक्षा व्यवस्था को क्रियान्वित कर पा रहे हैं इसका उदाहरण ट्रेन में बढ़ती महिलाओं के साथ हाल ही में घटित घटनाएं हैं जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता है।