झांसी। उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में झाँसी रेल मंडल में वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत मंगलवार को झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों पर 75 से अधिक टिकट जाँच कर्मियों के माध्यम से वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया |
इस दौरान स्टेशन पर गुजरने वाली ट्रेनों में तथा प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की टिकट जांच की गयी | सुबह 6 बजे से देर शाम तक जारी रहे, उक्त जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले 1846 यात्री पकड़े गए | जिनसे जुर्माना स्वरुप ₹. 13,13,939/- रेल राजस्व अर्जित किया गया । जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।

मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, अरुण सचान, के पी अरमो, रामकेश मीना, संजय सोनकर, ज्ञान सिंह, के के मीना, अजय कुमार तथा रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे |