झांसी। सनातन संस्कृति के रक्षक महंत योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर शनिवार को राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु प्रिवेंशन सेंटर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि झांसी में पांच स्थानों पर इस तरह के प्रिवेंशन सेंटर राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं। सेंटर में कोरोना से बचाव के लिए जड़ी बूटियों की भाप आम जनता के लिए अनवरत उपलब्ध रहेगी। सेंटर का उद्घाटन झांसी सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा किया गया। सेंटर में आज सैकड़ों लोगों ने भाप लेकर संक्रमण से अपना बचाव किया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कई लाभकारी जड़ी बूटियों की भाप के माध्यम से कोरोना सहित कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। इस कैंप के माध्यम से लोगों में जागरूकता आएगी कि किस तरह संक्रमण से बचाव किया जा सकता है और हम अपने घरों पर भी भाप लेकर अपना जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। अंत में उन्होंने राष्ट्रभक्त संगठन का आभार व्यक्त कर प्रशंसा भी की।

राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने कहा अभी तक कोरोना की दो लहरों मैं भारत सहित कई देशों को आर्थिक सामाजिक रूप से काफी नुकसान हुआ है लेकिन जिन लोगों द्वारा भाप विधि से कोरोना से बचाव किया गया वे सुरक्षित बने रहे, डॉक्टर्स ने भी बचाव के लिए भाप लेने की सलाह दी है। हम कोरोना से बचाव के लिए पांच प्रिवेंशन सेंटर इलाइट चौराहा, सीपरी बाजार, बीकेडी चौराहा, मेडिकल कॉलेज, शिवाजी नगर में स्थापित कर रहे हैं, जब तक कोरोना का ग्राफ शून्य पर नहीं आता तब तक यह सेंटर अनवरत चलते रहेंगे। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तब भी यह सेंटर चालू रहेंगे, जिसका समय सुबह 7:00 से 10:00 और शाम को 5:00 से 7:00 रखा गया है, यह समय मॉर्निंग वॉक और ऑफिस आने जाने वाली जनता के हिसाब से रखा गया है यदि वह किसी वजह संक्रमित हो भी जाते हैं तो भाप के माध्यम से वे अपना बचाव कर सकते हैं। सेंटर में सहयोगी के रुप में श्रीराम नरवरिया, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रामेश्वर गिरि गोस्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्त संगठन से पुरुकेश अमरया, अरुण, आशीष, विवेक, कार्तिकेय, अर्पित, विपिन, विक्की, रवि, शिवम, सिद्धार्थ एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।