झांसी। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से बेइंतेहा हुई मौतों ने लोगों को ऑक्सीजन की महत्वत्ता अच्छी तरह से समझा दी हैl आमजन को समझ में आ गया है कि पेड़ लगाना कितना जरूरी हैl इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी टीचर्स ग्रुप द्वारा मेजर ध्यान चंद स्टेडियम परिसर में पौधारोपण किया गया।

इस दौरान समाजसेवी टीचर्स ग्रुप द्वारा स्टेडियम परिसर में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर की देखरेख में ऑक्सीजन देने वाले पीपल ,नीम ,पाखरं, कंजीर, शीशम , अशोक आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने टीचर्स ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इस समय जो हालात है ऐसे में जितना अधिक हो सके आमजन पौधारोपण जरूर करें। टीचर्स ग्रुप की संगीता सिंह ने कहा की कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों ने सभी को हिला कर रख दिया है हम एक संकल्प ले की वृक्ष लगाने का क्रम बरकरार रखें । इस दौरान विनीता अहिरवार, रीता सोलंकी, अर्चना वर्मा ,सुमिक्षा यादव, प्रीति चौरसिया ,अलका पाठक, अर्चना सांडेल ,दीप्ति अग्रवाल ,मंगेश गुप्ता ,पूजा चिरगाइयाँ ,सरला मिश्रा, सुधा वर्मा, विनीता शरण मौजूद रहीं।