नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के झांसी जनपद में पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही एसओजी व थाना ठोड़ी फतेहपुर पुलिस ने ऐसे अंतर जनपदीय नटवरलाल गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया जो किसानों द्वारा फर्जी फाइनेंस से खरीदे ट्रैैक्टर को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेेच कर लाखों की अवैध कमाई कर रहे थे। टीम ने गिरोह से एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत के 18 ट्रैैक्टर बरामद कर लिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के कुशल निर्देशन एवँ पुलिस अधीक्षक नैपाल सिँह के नेतृत्व मे एस ओ जी एवं टोडीफतेहपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टोडीफतेहपुर अन्तर्गत पण्डवाहा तिराहा गुरसराँय रोड पर घेरा बंदी कर 3 शातिर चोरो को दबोच कर ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 85 ए 9219 बरामद कर लिया। पकडे गये शातिरों ने अपने नाम राजेश पाण्डेय पुत्र रामफल निवासी ग्राम भदावल थाना छाता जनपद मथुरा, प्रताप सिँह पुत्र भगवान जिला जालौन,  गौरीशँकर पुत्र हरिनारायण थाना समथर जिला झांसी बताया। पुलिस टीम की पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह ट्रैक्टर छाता के किसानों से लेकर आये हैं। किसान फर्जी फाइनेँन्स कराकर 10 रूपये के स्टाम्प पर फर्जी विक्रय नामा तैयार कर उन्हें देते हैं और वह लोग अलग अलग जनपदों में जाकर दलाली लेकर ट्रैक्टर बेच देते थे पुलिस ने तीनो शातिरो की निशानदेही पर रेवन ग्राम से 4, ग्राम एवनी से 5, ग्राम पुछी से 06, ग्राम लठवारा से 2 सहित कुल 18 ट्रैक्टर बरामद किए गए।

एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि तीनों शातिर बरामद ट्रैक्टर ग्राम छाता के किसानों से लेकर आए हैं। किसान फजी फाइनेंस कराकर 10 रुपए के स्टाम्प पर फर्जी विक्रय नामा तैयार कर उन्हें देते हैं। वह ट्रैक्टर की खरीद फरोख्त में दलाली लेते हैं। उन्होंने जनपद मथुरा के कन्हैया निवासी ग्राम भरना खुर्द, ओम प्रकाश निवासी ग्राम भरना खुर्द, मुरारी प्रधान निवासी खाना थाना छाता, भूदेव निवासी पल्सो थाना गोवर्धन, घनश्याम निवासी भरना खुर्द, सुखदेव निवासी भरना खुर्द के माध्यम से ट्रैक्टर खरीद कर उनकी लिखा पढ़ी स्टाम्प में कराकर ले आए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में टोड़ीफतेहपुर थानाध्य्क्ष अजमेर सिंह भदौरिया, स्वाट प्रभारी राजेश पाल सिंह, उप निरीक्षक प्रेमसागर प्रभारी सर्वेलान्स, उप निरीक्षक मानेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप सेंगर, राजेश कुमार, प्रद्युम्न तिवारी, सत्यवीर सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी, दीपक कुमार रोहित कुमार आदि शामिल रहे। इस टीम को एस एस पी ने 11000 रुपए पुरस्कार से सम्मानित किया।