माउण्ट लिट्रा जी प्लेअर आफ द मैच दादर अमान को चुना गया
झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गये फाइनल के रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण महामुकाबले में अंतिम ओवर में वर्कशॉप वैगन मरम्मत कारखाना की टीम के खिलाडी दादर अमान ने छक्का लगाकर आपरेटिंग सुपरकिंग की टीम को 4 विकेट से हराकर चैम्पियनशिप जीती।
आज खेले गये फाइनल मुकाबले में आपरेटिंग ने टास जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज करने उतरी आपरेटिंग की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर पर 127 रनों का स्कोर खडा किया जिसमें अभी शर्मा ने 33, धीरु राजूपूत ने 26 रन और छुटटन मीना ने 23 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वही वर्कशाॅप वैगन मरम्मत कारखाना टीम की ओर से हिम्मत सिंह ने 3 व अकील, दादर अमान और अभिषेक यादव ने 1-1 विकेट लिये।
जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्कशाॅप वैगन मरम्मत टीम ने आपरेटिंग टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने एक गेंद शेष रहते हुये रोमांचक खिताबी जीत हासिल की जिसमें दादर अमान ने जुझारु पारी खेलते हुये नाबाद 49 रन बनाये तथा शैलेन्द्र मिश्रा ने 20 और सचिन शिवहरे ने 18 रनों की पारी खेली। कश्मकश भरे मुकाबले में आपरेटिंग की ओर से धीरु राजपूत ने 3 व सुभम, राजेन्द्र और सतीश ने 1-1 विकेट लेकर मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गये जिसमें अंतिम ओवर की 5 वीं गेंद पर दादर अमान ने शनदार छक्का लगाकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलायी।
मैच के अन्त में माउण्ट लिट्रा जी प्लेअर आफ द मैच दादर अमान को चुना गया। टूर्नामेन्ट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज धीरु राजपूत, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं प्लेअर आफ द टूर्नामेन्ट हिम्मत सिंह यादव को चुना गया।
सर्वप्रथम फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक अनिरुद्ध कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि 14 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चले इस शानदार आयोजन ने न केवल खेल भावना को बढावा दिया है बल्कि झांसी मण्डल के प्रत्येक विभाग को एक दूसरे से जोड़ने, टीम वर्क और सौहार्द की भावना को सुदृण करने का अवसर भी दिया है। उन्होने आयोजन समिति अम्पायरों, स्कोरर्र, ग्राउण्ड स्टाफ सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झांसी के सम्पूर्ण प्रबंधन तथा सभी स्वयंसेवकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि आप सबकी मेहतन और समर्पण के बिना इस स्तर का सफल आयोजन संभव नही था। अन्त में उन्होने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया और दोनों टीमों को बधाई दी।
इसी क्रम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचन्द को सम्मानित किया इसी क्रम में मुख्य कारखाना प्रबन्धक वैगन वर्कशाॅप अजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक सत्य साधन सिंह, मण्डल सचिव एन.सी.आर.एम.यू अमर सिंह यादव, मनोज जाट, उषा सिंह, शशि कपूर, राजेश नामदेव, डाॅ रोहित पाण्डेय, अशोक सेन पाली आदि का स्वागत किया गया।
इस मैच के अम्पायर मोहित व शिवेन्द्र एवं स्कोरर हिमांशु रहे, कमेंट्री हाफिज खान एवं टिंकल सोलंकी ने की। इस अवसर पर मो0 सईद, शैलेन्द्र संज्ञा, अनिरुद्ध यादव, सन्तोष वर्मा, संजीव परिहार, संजय भारती, भवानी शंकर, दीपक अहिरवार, सोहेल खान, मो शरीफ, छोटेलाल यादव, स्वर्ण सिंह ठाकुर, जितेन्द्र रायकवार, आशीष शर्मा, राजीव शरण सक्सेना, इत्यादि उपस्थित रहे। इस टूर्नामेन्ट की सफलता के लिए आयोजन सचिव नीरज वर्मा को मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र संज्ञा एवं आफाक अहमद ने किया। अन्त में आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।













