झांसी। 16 मार्च को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में फोर्ट्रेस चेक का आयोजन किया गया।

चेक में बिना टिकट ,अनियमित यात्रा,धूम्रपान व गंदगी तथा बिना बुक लगेज के कुल 1350 केस पकड़े गए जिसमें ₹ 1013550 राजस्व अर्जित किया गया ।चेक में रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की सघन जांच की गई साथ ही गुजरने वाली सभी ट्रेनों के विकलांग, महिला कोच व आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। चेक में शिरीष उपाध्याय, के पी आरमो, बृजेश श्रीवास्तव, सैय्यद ताज अब्बास, धर्मेंद्र बोहरे, रमेश कुमार, उमर खान आदि शामिल रहे।