झांसी। पुरानी पेंशन बहाली हेतु एनजेसीए के आवाहन पर एनसीआरएमयू मण्डल कार्यालय में सभी केंद्रीय कर्मचारी संगठनों व राज्य संगठनों के पदाधिकारियों और एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों के बीच संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान 21 मार्च को एक साथ एक मंच पर अधिक से अधिक संख्या में बाईक रैली का रूट मेप तैयार किया गया। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे ओर रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया ! सभा में एनसीआरएमयू झाँसी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष कॉ. डी. के.खरे, मण्डल सचिव कॉ अमर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह, सयुंक्त सचिव निर्मल सिंह संधू, कार्यकारी अध्यक्ष भावेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह यादव, रोहित शर्मा शाखा सचिव रनिंग ब्रांच, नरेंद्र सिंह यादव शाखा सचिव शाखा नंबर 1, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, जिला मंन्त्री रा.क संयुक्त परिषद भगवान दास कुशवाहा ,शिवराम गुप्ता अध्यक्ष सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स असोसिएशन, देवेंद्र सिंह बुंदेला जिला अध्यक्ष झाँसी, मोहन दास गुप्ता रिटायर्ड ट्रेनिंग जोडिशियल डिपार्टमेंट ,रामबाबू विश्वकर्मा जिला मंन्त्री उत्तर प्रदेश राज्य कमर्चारी महासंघ, ज्ञासी लाल उत्तर प्रदेश राज्य कमर्चारी महासंघ, दिनेश भार्गव प्रांतीय मंन्त्री उत्तर प्रदेश राज्य कमर्चारी महासंघ, लाखन सिंह चौहान प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी झाँसी, कुन्दन कुमार, प्रेम बाबू, लालाराम, लाखन लाल पाल, सगीर अहमद महामंत्री(BHEL,AITUC), विकास गुप्ता अध्यक्ष (BHEL,AITUC), कोमल सिंह कोषाध्यक्ष (BHEL,AITUC), जितेंद्र कांगरे जिला अध्यक्ष पंचायत सेवा संघ, राम नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला मंन्त्री पंचायत सेवा संघ, विहारी लाल मण्डल अध्यक्ष, कन्हैया लाल ग्राम पंचायत आदि उपस्थित रहे !