झांसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 6 एवं 7 सितंबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं।
इस अवसर पर मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त ए.टी.वी.एम. मशीनें लगाई गई हैं तथा पर्याप्त संख्या में वाणिज्य एवं सुरक्षा बल कर्मियों की तैनाती की गई है, जो परीक्षार्थियों का उचित मार्गदर्शन कर रहे हैं। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन, गाड़ियों का विस्तारीकरण एवं अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की गई है।
🔹 परीक्षा विशेष गाड़ियां
1. दिनांक: 07.09.2025 को गाड़ी संख्या 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – गोविंदपुरी स्पेशल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से समय 13:30 बजे प्रस्थान कर चिरगांव, मोठ, उरई, कालपी, पुखरायां तथा भीमसेन स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए गोविंदपुरी जायेगी I
2. दिनांक: 07.09.2025 को गाड़ी संख्या 01831 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – गोविंदपुरी स्पेशल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से समय 18:30 बजे प्रस्थान कर चिरगांव, मोठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां तथा भीमसेन स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए गोविंदपुरी जायेगी I
3. दिनांक: 07.09.2025 को गाड़ी संख्या 01827 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – प्रयागराज स्पेशल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से समय 15:25 बजे प्रस्थान मऊरानीपुर, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट, मानिकपुर तथा शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए प्रयागराज जायेगी I
4. दिनांक: 07.09.2025 को गाड़ी संख्या 01829 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – प्रयागराज स्पेशल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से समय 21:30 बजे प्रस्थान मऊरानीपुर, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट, मानिकपुर तथा शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए प्रयागराज जायेगी I
🔹 विस्तारित गाड़ियां
1. दिनांक: 07.09.2025 को गाड़ी सं. 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- बांदा मेमो को चित्रकूट स्टेशन तक विस्तारित किया जा रहा है, इसका वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से *संशोधित* प्रस्थान समय 13:30 बजे होगा यह गाड़ी अतर्रा स्टेशन तक प्रत्येक स्टेशन पर ठहराव लेगी ।
2.दिनांक: 07.09.2025 को गाड़ी सं. 64611 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- मानिकपुर मेमो को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से *संशोधित* प्रस्थान समय 18:30 बजे होगा यह गाड़ी प्रत्येक स्टेशन पर ठहराव लेगी ।
3. गाड़ी संख्या 01908 आगरा कैंट – बांदा विशेष गाड़ी आगरा कैंट से समय 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और ग्वालियर, झांसी, मऊरानीपुर तथा महोबा स्टेशन पर ठहराव लेगी I
4. गाड़ी संख्या 01910 आगरा कैंट – बांदा विशेष गाड़ी आगरा कैंट से समय 19:15 बजे प्रस्थान करेगी और ग्वालियर, झांसी, मऊरानीपुर तथा महोबा स्टेशन पर ठहराव लेगी I
5. गाड़ी संख्या 01912 आगरा कैंट – बांदा विशेष गाड़ी आगरा कैंट से समय 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और ग्वालियर, झांसी, मऊरानीपुर तथा महोबा स्टेशन पर ठहराव लेगी I
इन विशेष व्यवस्थाओं के माध्यम से झांसी मंडल ने PET परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने का कार्य सुनिश्चित किया है।














