Oplus_16908288

झांसी। शिवपुरी मार्ग पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में मसीहागंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर रक्तरंजित युवक कई घंटों पड़ा रहा। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी और न ही उसे सही समय पर उपचार दिलाने के लिए अस्पताल भिजवाने की संवेदनशीलता किसी ने दिखाई, तमाशबीन मोबाइल से वीडियो फोटो बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर अपने ब्यूव बढ़ाने के चक्कर में लगे रहे। इस स्थिति से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है।

रविवार की सुबह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज चौकी से चंद कदम दूरी पर नंदन पुरा जाने वाले मार्ग पर एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ था। उसके सर से खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि जो युवक खून से लतपथ सड़क पर पड़ा है, वह ताज कंपाउंड का निवासी है उसकी मां किराने की दुकान चलाती है। युवक के पास कुछ दूरी पर उसका ई रिक्शा क्रमांक यूपी 93 ई टी 2999 भी खड़ा हुआ था। बजाए खून से लतपथ पड़े युवक को सही समय पर उपचार दिलाने को अस्पताल भिजवाने की जगह वहां मौजूद तमाशबीन में अधिकांश सिर्फ मोबाइल से वीडियो फोटो बनाने में लगे रहे।