Oplus_131072

झांसी। जिले में थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर कानपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब के गोदाम के ताले तोड़ कर चोर 1.07 लाख रुपए, कम्प्यूटर, स्केनर, प्रिंटर आदि चोरी कर ले गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर में कानपुर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के निकट वीआर एसोसिएट का देशी शराब का थोक गोदाम (CL-2) है। हमेशा की तरह मंगलवार को सुबह जब चौकीदार गोदाम पर पहुंचा तो हतप्रभ रह गया। गोदाम के मुख्य द्वार का ताला टूटा था और एक तरफ़ की दीवार क्षतिग्रस्त थी। उसने इसकी सूचना गोदाम के मालिक को दी।

सूचना मिलने पर गोदाम संचालक आदि मौके पर पहुंचे और तत्काल 112 पर घटना की सूचना दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। चोर गोदाम से 1.07 लाख रुपए, सीसीटीवी कैमरे का रिकार्डर, स्केनर, प्रिंटर आदि ले गये थे।

फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। व्यस्ततम क्षेत्र में चोरी प्रश्न चिन्ह बनी हुई है। यह बात दीगर है कि इसके पूर्व क्षेत्र से गाड़ियों के टायर आदि छोटी छोटी चोरियां हो चुकी हैं।