Oplus_131072

उरई (संवाद सूत्र)। जालौन जिले के कोटरा के सलाघाट पर बेतवा नदी पर पिकनिक मनाने गए चार युवक लापता हो गए। नदी किनारे उनके कपड़े व स्कूटी और बाइक खड़ी मिलने से खलबली मच गई। युवकों के डूबने की आशंका के चलते पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और उनकी खोजबीन की। लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला है। नदी में  तलाश जारी है।

दरअसल, सोमवार को देर सायं शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा अनुभव बुंदेला पुत्र प्रदीप, कनिष्क पुत्र कल्याण सिंह, शिवा पुत्र रमाकांत और कोमिषय पुत्र महेंद्र पाल अपनी अपनी बाइक व स्कूटी लेकर कोटरा थाना क्षेत्र के सलाघाट पर नहाने गए थे। लेकिन वह अचानक लापता हो गए और उनके कपड़े व गाड़ियां नदी किनारे मिलने से लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मौके पर खड़ी गाड़ियों के नंबरों से उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी। जिस पर युवकों के परिजन भी आ गए, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने चप्पल व कपड़ों से उनकी पहचान अपने पुत्रों के रूप में की है।

लापता युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा गया है। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।