झांसी । विश्व योग दिवस पर 21जून को सुबह 6.00am को 32 यू पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी झाँसी द्वारा जनरल विपिन रावत शहीद पार्क झाँसी किले के पीछे झाँसी मे योगा दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में झाँसी के विभिन्न कॉलेज एवं स्कूलों के 500 एन सी सी कैडेट्स शामिल हुए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कॉर्नल परमिन्दर कौर ने एनसीसी कैडेट्स को योगा के महत्व को बताते हुए अपने जीवन मे योगा को दैनिक दिनचर्या के रूप मे प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, लेफ्टिनेंट (डॉ) शारदा सिंह, नायब सूबेदार शिवसिंह, नायब सूबेदार अन्ना मटेरे, नायब सूबेदार के बी चेतरी, 2nd अफसर कृष्णा नायक, सी टी ओ गायत्री वर्मा, हवालदार अनिल कुमार, हवालदार समुन्दर, हवालदार ज़वेद, सीनियर असिस्टेंट सत्य प्रकाश एवं जूनियर अस्सिस्टेंट आश्वनी कुमार उपस्थित रहे।











