संघर्ष सेवा समिति कार्यालय परिसर में किया गया सामूहिक योग

झांसी। विश्व योग दिवस के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति में संस्थापक अध्यक्ष तथा समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी के नेतृत्व में आज समिति के तमाम सदस्यों द्वारा योग किया गया। इस दौरान डॉक्टर संदीप ने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिंदगी में जिस तरह से इंसान अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, उसे रोकने के लिए योग सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम ही नहीं, बल्कि एक साधना भी है, जो व्यक्ति के अंदर आत्म शक्ति तथा इंद्रियों पर नियंत्रण करने की शक्ति प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज के दिन को योग दिवस के रूप में घोषित किया जाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसका जीवन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य है और योग इस स्वास्थ्य का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी से और खास तौर पर युवाओं से अपील की कि वह अपने व्यस्ततम जीवन में योग के लिए अवश्य समय निकालें, ताकि न केवल उनका स्वास्थ्य, बल्कि आयु भी स्वस्थ रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप नामदेव, राजदा खान, नरगिस, अनीता सिंह, शुभी सेन, आनंद चौहान, शिवानी कुशवाहा, राजेश गुप्ता गप्पू, अनिल वर्मा, महेंद्र रायकवार, नीलू रायकवार, राकेश अहिरवार, अभय कुशवाहा, राम अवतार राय, राजेंद्र कुशवाहा, राहुल रायकवार, नीता सिंह माहौर, भावना अग्रवाल, दीक्षा साहू, कौशल जहां, सहजेव सुशांत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, प्रमेंद्र सिंह अरुण पांचाल, अरुण पांचाल आदि उपस्थित रहे।