बुविवि के रसायन विभाग में हैं सहायक आचार्य

झाँसी। भारत सरकार के ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित समिति ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान मंडल के तहत चलायी जा रही टेयेर (टीचर्स एसोसिएट्सिप फॉर रिसर्च एक्सेलेंस) योजना के द्वारा,  बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय के रसायन विभाग के डा. प्रकाश चन्द्र को उत्कृष्ठ अनुसंधान हेतु तीन वर्षों के लिए अनुदान प्राप्त हुआ है. डॉ प्रकाश चंद्रा ने बताया की कुलपति बुविवि प्रो. मुकेश पाण्डेय के द्वारा लगातार शोध के लिए मार्गदर्शन एवं प्रेरित करने का यह परिणाम है।

कुलपति ने डॉ प्रकाश की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा की निश्चित ही इससे अन्य शिक्षक भी शोध कार्य में रूचि लेंगे. इस योजना का उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों. महाविद्यालयों एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में नियमित रूप से कार्य करने वाले संकाय सदस्यों को उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु गतिशीलता प्रदान करना है. इसमें अनुसंधान हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख का अनुदान तथा शोधकर्ता को स्वयं के वेतन के अलावा 60,000/- प्रतिवर्ष रिसर्च फेलोशिप के रूप मे दिये जायेंगे।