व्यापारी के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, पुलिस की सराहना कर दिया धन्यवाद 

झांसी। 2 अक्टूबर को थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत मनु विहार कालोनी निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी कैलाश राय अपने किसी निजी काम से अशोक तिराहे से टकसाल की ओर जा रहे थे कि अचानक रास्ते में किसी जगह उनका रुपयों से भरा बैग गिर गया। काफी खोजबीन करने का प्रयास किया परन्तु बैग नहीं मिल सका और निराश होकर अपने घर वापस लौट गये। व्यापारी द्वारा इसके उपरांत भी अपने स्तर से रुपयों से भरे बैग को खोजने का काफी प्रयास किया गया।

6 अक्टूबर को कैलाश राय द्वारा लिखित शिकायत की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद सुधाकर मिश्रा द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण एवं रुपयों की खोजबीन हेतु चौकी प्रभारी इलाइट थाना नवाबाद अश्वनी दीक्षित को लगाया गया। इस पर चौकी प्रभारी इलाइट द्वारा हमराह पुलिस टीम आरक्षी के०के० तिवारी, विजय करन, विनय कुशवाहा के साथ अथक मेहनत एवं परिश्रम से रुपयों से भरे बैग को खोजा गया।

7 अक्टूबर को व्यापारी कैलाश राय को बुलाकर 5 लाख रूपयों से भरे बैग को उनके सुपुर्द किया गया। व्यापारी द्वारा खोये हुए रुपयों से भरे बैग एवं पूरा पैसा वापस पाकर झाँसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया। व्यापारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित इलाइट चौकी प्रभारी अश्विनी दीक्षित का विशेष आभार व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी चौकी इंचार्ज इलाइट द्वारा एक चिकित्सक का खोया नकदी सहित बैग लौटाया जा चुका है। चिकित्सक द्वारा उनकी कार्यशैली व ईमानदारी की सराहना की गई थी।