झांसी । कलेक्ट्रेट परिसर में बीती रात कन्ट्रोल रूम के सामने नीम के पेड़ की भारी भरकम शाखा टूटकर गिर गयी, जिससे जिला अधिवक्ता संघ की पुरानी इमारत की दीवार दरकने के साथ ही कुछ अधिवक्ताओं के चैम्बर भी क्षतिग्रस्त हो गए। यदि उक्त वृक्ष की शाखा दिन गिरी होती तो भारी नुक़सान के साथ ही जनहानि भी हो सकती थी।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष के मुख्य द्वार पर वर्षों पुराने नीम के पेड़ की एक मोटी शाखा गुरुवार की रात अचानक चरमरा कर गिर गयी, कन्ट्रोल रूम के निकट अधिवक्ताओं के बस्ते /चेंबर भी हैं जिसमें बैठकर विधि व्यवसाय करते हैं सैकड़ो की संख्या में वादकारी आदि का आना-जाना लगा रहता है। यदि यह डाल दिन के समय गिर जाती तो अनहोनी हो सकती थी।लोगों का कहना है कि यह नीम का पेड़ पचासों वर्ष पुराना है जो कि जिला नियंत्रण कक्ष /कंट्रोल रूम के मुख्य द्वार पर लगा हुआ है अधिकांश लोग तेज धूप व बरसात के पानी से बचाव के लिए नीम की छाया में बैठ जाया करते हैं। पेड़ की भारी भरकम शाखा गिरने की सूचना नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से वन विभाग दी गई । सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ की उक्त शाखा को टुकड़ों में काट काट हटवाया । कई घंटों के बाद कामकाज शुरू हो सका।