द्वारिकापुरी में चल रहा था गोरखधंधा, की मोबाइल फोन, लैपटॉप, नगदी, लाखों के हिसाब के रजिस्ट्रर बरामद 

झांसी। जिले की शहर कोतवाली पुलिस और स्वॉट की संयुक्त टीम ने बड़ागांव गेट बाहर द्वारिकापुरी कालोनी में छापा मारकर आन लाइन क्रिकेट मैच के गोरखधंधे में लिप्त 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप व एक रजिस्टर बरामद हुआ है। जिसमें 80 लाख रुपए के लेन-देन का जिक्र है।

दरअसल, कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में ऑन लाइन सट्टे के गोरखधंधे की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए शहर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने अपनी टीम और स्वॉट प्रभारी जितेन्द्र सिंह तक्खर ने अपनी टीम के साथ बड़ागांव गेट द्वरिकापुरी कालोनी में आकाश गुप्ता के मकान में छापा मारा। जहां पुलिस टीम को देख अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से शोभित पटेल राम पटेल निवासी ग्राम दिदवारा थाना महोब कण्ड जिला महोबा,  राजकुमार जाट ग्राम पीरी थाना जिला मथुरा, कृष्णा कुशवाहा पुत्र हरिराम कुशवाहा नि० इतवारीगंज थाना कोतवाली, वैभव जैन पुत्र मनोज कुमार जैन नि० जैन कालोनी नगरा थाना प्रेमनगर जिला झाँसी, महेन्द्र वर्मा पुत्र लल्लू नि०- ग्राम तिदौली थाना श्रीनगर जिला महोबा, पवन पटेल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सेण्ट मैरी स्कूल के पास नईबस्ती थाना मऊरानीपुर जिला झांसी, राहुल निशाद पुत्र महावीर निशाद निवासी समद नगर थाना कोतवाली जिला महोबा को दबोच लिया।

पुलिस को कई मोबाइल फोन, लैपटाप व हिसाब किताब के 3 अदद रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब दर्ज है के अलावा जामा तलाशी से 5500 रूपये मिले। आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/4 सार्वजनिक ज अधिनियम पंजीकृत किया गया है।